Weather update: राजस्थान के चार जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी, बाकी जिलों में सामान्य से भारी बारिश का येलो अलर्ट
- byShiv
- 29 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसूनी बादल जमकर बरस रहे हैं और प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश भी देखने को मिल रही है। रविवार को भी कई जिलों में मानसून की मूसलाधार बारिश देखने को मिली।. भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके में पांच इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरब से पश्चिम तक मेवाड़, वागड़ और मारवाड़ के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार जताए है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही जिले में अभि भारी बारिश का हो सकती है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। यह उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन कोटा और बीकानेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान में आगामी पांच-सात दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
आठ जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आज से आगामी दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। वहीं आज जहां चार जिलों में अति भारी बारिश होने आसार हैं वहीं आठ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इनमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, जालोर और पाली में भारी बारिश हो सकती है।
pc- hindustan