Weather update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल होगी बारिश
- byShiv
- 08 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का मौसम समाप्त हो चुका है। मानसून की विदाई हो चुकी हैं और बारिश भी रूक चुकी हैं, लेकिन कही कही हल्की बारिश देखने को मिल जाती है। ऐसे में उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने लगा है। इसके असर के चलते एक बार फिर से बारिश हो सकती है और ये बारिश राजस्थान के बीकानेर जिले में हो सकती है। बता दें कि आज बीकानेर में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। हालांकि इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग जयपुर की माने तो आज 8 अक्टबूर मंगलवार को राजस्थान के टोंक, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि मरुधरा के बीकानेर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी बादल छाए रहने के आसार हैं और बूंदा बांदी भी हो सकती है। एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज लगभग 10 जिलों में धीमी बारिश हो सकती है।
बढ़ रही गर्मी भी
वहीं बारिश का मौसम समाप्त होने के साथ ही गर्मी भी अपना असर दिखा रही है। तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। तो इसके साथ ही शाम होते होते उमस लोगों को सताने लगती है। मौसम विभाग की मानें, तो इस सप्ताह राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
pc- hindustan