Weather update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, बारिश के साथ होगी इन जिलों में ओलावृष्टि, बढ़ेगी फिर से सर्दी
- byShiv
- 22 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तीन दिन से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है। लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब कम हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश के लोगों के लिए आज से फिर मुसीबत खड़ी होने जा रही है। जी हां आज से प्रदेश मे फिर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके बाद कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलेगा और सर्दी बढ़ेगी।
आज से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार 22 जनवरी से प्रदेश का मौसम फिर से मानसूनी होने वाला है। आज एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इस कारण जयपुर सहित आठ जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पाली और गंगानगर में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है।
बारिश से गिरेगा तापमान
बता दें कि पिछले तीन दिन से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप खिल रही है। तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली है लेकिन यह राहत गायब होने वाली है। चूंकि बारिश होने और घने कोहरे से साथ चलने वाली हवाएं ठंडी होंगी और इससे तापमान में फिर से गिरावट आएगी। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस बढ़ा था। जिसकी वजह से सर्दी से राहत मिली थी।
pc- bharatsamachartv.in