Weather update: राजस्थान में कल से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में मंगलवार को भी कई जिलों में मौसम  बदला और शाम होते होते बादल छा गए। हालांकि बारिश की की से भी सूचना नहीं है। वहीं बादल छाने के कारण गर्मी का असर बढ़ गया है। सुबह शाम भी सर्दी का असर अब बेहद कम रह गया है, मंगलवार को फलौदी और जालौर में दिन का तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। अब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है।

अलर्ट जारी
वहीं राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को दिन में तेज धूप रही और गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि दोपहर बाद अचानक बादल छा गए और गर्मी का असर कम हो गया। यहां अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना हैं।

कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, जयपुर में 29.5 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 30.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री, बाड़मेर में 35.0 डिग्री, जैसलमेर में 34.1 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 32.0 डिग्री, चूरू में 30.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 14.5 डिग्री, जयपुर में 16.3 डिग्री, सीकर में 15.0 डिग्री, कोटा में 14.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.0 डिग्री, बाड़मेर में 18.7 डिग्री दर्ज किया गया।

pc- graminbharattv.in