Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, तीन दिन बाद नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, सर्दी से राहत नहीं

इंटरनेट डेस्क। मार्च के महीने के सात दिन हो चुके हैं और राजस्थान में ठंड हैं की कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे हैं और ऐसे में सुबह और शाम की सर्दी अभी भी बरकरार है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी एक सप्ताह तक सर्दी के कम होने के कोई आसार नजर नहीं आर रहे है। सर्दी के महीने बीत चुके लेकिन सर्दी जाने का नाम ही नहीं ले रही है।

राजस्थान के कई जिलों में तो दिसंबर महीने जैसी सर्दी पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। कई जिलों में रात को कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। तो घास पर ओस की बूंदे जम रही है। ऐसे में अभी एक सप्ताह तक सर्दी का असर रहेगा।

वहीं मौसम विभाग के तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन चार दिन पहले लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं मौसम विभाग ने एक ताजा अपडेट और जारी किया है। इस अपडेट के मुताबिक 5 दिन बाद यानी 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है।

pc- m.punjabkesari.in