Weather update: कल से बदलेगा राजस्थान में मौसम, कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, तेज गर्मी से मिलेगी राहत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चालू है। लू के साथ साथ तापमान भी लगतार बढ़ रहा है। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही आने वाले दिनों में आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होने और 2 मई से लू से राहत मिलने के संभावना है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, फलौदी में 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो 1 मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। दो मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं व बारिश होने की प्रबल संभावना है।

तेज गर्मी से बाजार रहते हैं खाली
वहीं तेज गर्मी और लू के कारण शहर में दोपहर के समय बाजार सुनसान नजर आते हैं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने, पानी का अधिक सेवन करने और सिर को ढककर बाहर जाने की सलाह दी है, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।

pc- bhaskar