Weather update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, गलन के कारण लोगों की दिन में भी छूट रही धूजणी, बारिश का अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी हैं, आज तो राजधानी जयपुर में भी सुबह की गलन ने लोगों को परेशान कर दिया। बाइक सवार लोग तो ठंड के मारे कांपते नजर आए। वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ हैं तो लोगों को शीतलहर का सामना भी करना पड़ रहा है। बताया जा रहा हैं की आने वाले दिनों में शीतलहर और तेज होने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा ऐसे में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी। 

प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में सर्दी का सितम लगातार जारी है। हालांकि राजधानी जयपुर में धूप में भी तेजी है लेकिन तीव्र गति से चल रही शीतलहर से गलन बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को तेज सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि गलन से बचने के निर्देश के साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के करीब 20 जिलों के सभी राजकीय गैर राजकीय स्कूलों में सर्दी के चलते अवकाश घोषित किया गया है।

पचिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में 10 से 12 जनवरी के बीच प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू होगा, जिससे एक बार फिर से सर्दी में बढ़ावा होगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। 11 जनवरी से बारिश होने की पूरी पूरी संभावना जताई गई है। अगले 3 दिन सर्द हवाओं का दौर रहेगा।

pc- news nation