West Indies: रसेल के बाद वेस्टइंडीज के ये चार और खिलाड़ी खड़े हैं संन्यास की लाइन में, कभी कर सकते हैं....
- byShiv
- 19 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनसे पहले निकोलस पूरन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब इन दो खिलाड़ियों के बाद वेस्टइंडीज के 4 और क्रिकेटर जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
आंद्रे फ्लेचर
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर भी जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास कर सकते हैं। फ्लेचर 38 साल के हो गए है, वो वेस्टइंडीज की वनडे टीम से 2016 से ही बाहर चल रहे हैं।
शिमरन हेटमायर
शिमरन हेटमायर का वेस्टइंडीज के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था, वहीं वनडे में लगभग एक साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके।
जेसन होल्डर
जेसन होल्डर एक समय वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन अब दोनों ही टीम से वो बाहर चल रहे हैं।
रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल वनडे क्रिकेट से दो साल से बाहर चल रहे हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी उनसे कप्तानी छीन ली गई थी।
pc- news18 hindi