Wimbledon 2024: कार्लाेस अल्कराज ने विजयी क्रम रखा जारी, अगले दौर में किया प्रवेश
- byShiv sharma
- 04 Jul, 2024
इंटरनट डेस्क। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का दौर चल रहा हैं और ऐसे में पुरुष वर्ग में गत चैंपियन कार्लाेस अल्कराज ने अपना विजयी आगाज जारी रखा है। उन्होंने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं महिलाओं में दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह पक्की कर ली है।
जानकारी के अनुसार अल्कराज पहले सेट में 6-5 से पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए एलेक्सेंडर वुकिक को 7-6 (5), 6-2, 6-2 से मैच में शिकस्त दी। अगले दौर में उनका सामना 29वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसेस टियाफो से होगा।
बता दें की फ्रांसेस टियाफो ने अमेरिका के बोर्ना कोरिच को 7-6 (5), 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉफ ने बुधवार को कोर्ट 1 पर रोमानिया की क्वालीफायर एंका टोडोनी को 6-2, 6-1 से हराया है।
pc- firstsportz.com