Wimbledon 2024: महिला वर्ग में जेसिका पेगुला की हार के साथ विदाई, जोकोविच को दूसरे दौर में भी मिली जीत

इंटरनेट डेस्क। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का दौर चालू हैं और इस टूर्नामेंअ से महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला की हार के साथ ही विदाई हो गई है। वहीं ऑल इंग्लैंड क्लब में सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को दूसरे दौर में जीत मिली है।

बता दें की नोवाक जोकोविच को इस मैच में भी जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। बता दें की महिला गर्व में अमेरिकी खिलाड़ी पेगुला को वांग जिन्यू ने 6-4, 6-7 (7), 6-1 से शिकस्त दी हैं। 

वहीं दुनिया के पूर्व नम्बर नव टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए मैच में स्कॉटलैंड के 22 वर्षीय खिलाड़ी जैकब फर्नले को चार सेट में शिकस्त दी और ये मैच 6-3, 6-4, 5-7, 7-5 से अपने नाम किया।

pc- www-townandcountrymag-com