World Cup शुरू होने से पहले अफगानिस्तान ने खेला बड़ा दांव, भारत के इस पूर्व दिग्गज को दी टीम में जगह


खेल डेस्क। आईसीसी विश्व कप 2023  पांच अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है। इसके शुरू होने से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बड़ी चाल चलते हुए भारत के एक पूर्व क्रिकेट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

अफगानिस्तान ने पूर्व स्टार क्रिकेटर अजय जडेजा को विश्व कप के लिए बतौर मेंटोर टीम से जोड़ लिया है। अजय जडेजा अब अफगानिस्तान को विश्व चैम्पियन बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है।

बोर्ड ने बताया कि अजय जडेजा के पास काफी अनुभव है और वह भारत की कंडिशंस से भी काफी अच्छी तरह से परिचित हैं। अजय जडेजा भारत की ओर से 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 196 इंटरनेशनल मैचों में 5,359 रन बनाए हैं। एक समय जडेजा की गितनी भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में होती थी।