World Test Championship: इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे कप्तान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले लिया ये निर्णय

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि वह इस दिसंबर में हैमिल्टन में अपने घरेलू मैदान सेडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की हैं। साउदी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन अगर कीवी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो वह अगले साल होने वाले फाइनल में ब्लैक कैप्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बता दें कि 35 वर्षीय साउदी ने 104 टेस्ट में 385 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के अलावा साउदी वनडे में 200 से ज्यादा और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

pc- aaj tak