Year Ender 2024: साल 2024 में इन सेलिब्रिटी की हुई हार्ट अटैक से मौत, जान ले आप भी उनके बारे में

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 समाप्त होने जा रहा हैं, इस साल कई बड़े घटनाक्रम हुए तो उसके साथ ही कई लोगों कीे हार्ट अटैक से भी मौत हुई। इन मौतों में कई सेलिब्रेटी भी शामिल है। हर साल बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी हार्ट डिजीज से अपनी जान गंवा देते हैं। साल 2024 में भी हार्ट अटैक-कार्डिएक अरेस्ट से मौत की खबरें आती रहीं।

2024 में दिल की बीमारियों से गई इन सेलिब्रिटीज की जान

साल के दूसरे महीने 20 फरवरी को जाने-माने टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उन्हें हिटलर दीदी जैसे टीवी शो में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था। एक्ट्रेस कविता चौधरी की मौत भी सडन कार्डिएक अरेस्ट से हुई वह कई प्रतिष्ठित विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं।

इसके अलावा 48 साल के टीवी एक्टर और मॉडल विकास सेठी की मौत भी हार्ट अटैक से हो गई थी। 10 जून 2024 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसीडेंट अमोल काले का भी अचानक से निधन हो गया। मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट था।

pc- spot now