Yogi Government: परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए अब ये कदम उठाएगी योगी सरकार, बन चुका हैं फूल प्रूफ प्लॉन
- byEditor
- 22 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में नीट परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा छाया हुआ है और उसके साथ ही अब यूजीसी नेट भी रद्द हो चुकी है। ऐसे में ये पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। उधर यूपी की योगी सरकार ने पेपर लीक पर लगाम लगाने का अब फुल प्रुफ प्लान बना लिया है। इसके तहत पेपर लीक जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो योगी सरकार की नई प्लानिंग के मुताबिक किसी भी परीक्षा की जिम्मेदारी चार एजेंसियों के पास होगी। वहीं डीएम की अध्यक्षता में सेंटर का चयन किया जाएगा।
रखी जाएगी निगरानी
खबरों की माने तो अब जहां पेपर छपेंगे उन प्रिटिंग प्रेस के चयन में भी गोपनियता बरती जाएगी। वहीं प्रिटिंग प्रेस की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। प्रिंटिंग प्रेस में आने जाने वाले हर शख्स की जांच की जाएगी। जो भी प्रेस में जाएगा उसके पास कंपनी का आईडी कार्ड होना अनिवार्य होगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रेस में जाने की इजाजत नहीं होगी।
चार एजेंसियों के मिलेगी जिम्मेदारी
खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षा 4 अलग-अलग ऐजेंसियों की मदद से होगी। परीक्षार्थी को अपने गृह मंडल के बाहर परीक्षा देने जाना होगा। 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर दो चरणों में परीक्षा होगी। हर पाली में 2 या अधिक पेपर सेट जरूर होने चाहिए। प्रत्येक सेट के प्रश्न पत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से होगी। रिजल्ट बनाने में धांधली को रोकने के लिए आयोग और बोर्ड में ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग कराई जाएगी।
pc- www.thestatesman.com