Atul Subhash Suicide: चार पांच दिनों तक नहाती नहीं थी इसलिए नहीं बनाता था संबंध, पत्नी के अननैचुरूल $ex वाले आरोपो पर....

इंटरनेट डेस्क। बिहार के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया और इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पिछने दो दिनों से यही खबर हर जगह देखने को मिल रही है। बेंगलुरू में उनकी दुखद मौत हो गई। उन्होंने डेढ़ घंटे के वीडियो और 23 पन्ने की नोट में अपनी पूरी कहानी बताई। उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती थी, जिससे उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं बन पाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और अन्य रिश्तेदारों पर सुसाइड नोट में प्रताड़ना का आरोप भी लगाया।

क्या लिखा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अतुल सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी व्यथा बयां की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी चार-पांच दिन तक नहीं नहाती थी। इससे उन्हें शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती थी। उन्होंने अपनी पत्नी की कुछ अपेक्षाओं का भी जिक्र किया जो उन्हें असहज लगती थीं। सुभाष ने कहा, धारा 377 की बात करते हैं, जो है अननैचुरल सेक्स। मुझे नहीं पता कि मैंने कौन-सा अननैचुरल सेक्स किया है। उन्होंने आगे कहा, ..मेरी पत्नी के पास कोई भी मेडिकल प्रूफ, कोई भी मेडिकल एग्जामिनेशन कुछ भी नहीं है।

नहाती नहीं थी
खबरों की माने तो अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी की स्वच्छता की आदतें उन्हें परेशान करती थीं। उन्होंने कहा, अब मैं बताना चाहूंगा कुछ बातें। अननैचुरल सेक्स की बात तो दूर, जो नॉर्मल सेक्स होता है वो भी 6 महीने से नहीं हुआ था। इसका कारण मैं आपको बताऊं तो ये है कि पत्नी चार-चार पांच-पांच दिनों तक नहाती नहीं थी। उन्होंने आगे बताया, जो उसकी आदत थी कि जो आपका आर्मपिट होता है, उसका स्पर्श होता था...। आप सोच सकते हैं कि किसी भी आदमी को ये कितना अजीब लगेगा। यह स्थिति उन्हें इतनी असहज लगती थी कि वे अपनी पत्नी से शारीरिक दूरी बनाए रखते थे।

pc- aaj tak