The Raja Saab Trailer: प्रभास, संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज

इंटरनेट डेस्क। साउथ के सुपर स्टार प्रभास की लंबे समय से अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस ट्रेलर को देखने के बाद साफ पता चला रहा है कि सिनेमाघरों से लेकर थिएटर्स तक द राजा साहब का धमाल देखने को मिलेगा। 

फिल्म द राजा साहब का निर्देशन मारुती कर रहे हैं, जो इससे पहले साउथ सिनेमा में कई शानदार मूवीज दे चुके हैं। अब उन्होंने हॉरर कॉमेडी जॉनर के जरिए प्रभास पर दांव खेला है। मेकर्स की तरफ से द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज किया गया है। 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में आपको रोमांस और हॉरर का डबल डोज भी देखने को मिलेगा।

फिल्म में अभिनेता संजय दत्त नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे। जबकि प्रभास दोहरी भूमिका में अपना दमखम दिखाएंगे। इन दोनों के अलावा द राजा साहब की कास्ट में मालविका मोहन, निधि अग्रवाल, ब्रह्मानंद,बोमन ईरानी और योगी बाबू जैसे कलाकार मौजूद हैं।

pc- aaj tak