Avadh Ojha: UPSC कीे कोचिंग देने वाले ओझा सर आप में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और ऐसे में आप पार्टी ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच एक बड़ी खबर यह हैं की सिर पर गमछा बांधकर यूपीएससी की कोचिंग देने वाले अवध ओझा सर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। पार्टी के नेशनल कन्वेनर अरविंद केजरीवाल और सीनियर पार्टी लीडर मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओझा सर आप के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस मौके पर ओझा सर ने कहा कि शिक्षा वो दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा। वो पिछले 22 सालों से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती लाखों में है। 

बता दें ओझा पहले बीजेपी फिर कांग्रेस से टिकट मांग चुके हैं।  अगस्त 2024 में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया था कि वो पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने पार्टी से प्रयागराज सीट का टिकट मांगा था, मगर मिला नहीं। पार्टी ने उन्हें कैसरगंज से लड़ने के लिए कहा, मगर उन्हें प्रयागराज से लड़ना था। उन्होंने बताया कि अपनी मां के मना करने पर वो कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़े। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अमेठी सीट पर लड़ने के लिए टिकट मांगा। शुरुआत में पार्टी इसके लिए तैयार थी, मगर बाद में किशोरीलाल शर्मा को इस सीट से टिकट मिल गया।

pc- parbhat khabar