Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, सेना भेजने की....सरकार को करनी हैं....
- byShiv
- 09 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ फैल रही हिंसा पर आए दिन कोई ना कोई बयान सामने आता ही रहता है। ऐसे में बीते दिनों बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के एक संत की गिरफ्तारी और वहां के अल्पसंख्यक समाज पर कथित अत्याचारों को रोकने के लिए हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर हाथरस में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने सरकार से बड़ी मांग की है।
क्या कहा तोगड़िया ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ने जैसी घटनाएं जारी रहीं, तो भारत सरकार को अपनी सेना भेजने की तैयारी करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश को चार हिस्सों में विभाजित करने का भी सुझाव दिया। हाथरस दौरे पर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हिंदुओं के ऊपर किसी भी प्रकार का हमला अस्वीकार्य है.“ तोगड़िया ने आगे कहा, “भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेगा। अगर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती है, तो भारत सरकार को सैन्य हस्तक्षेप करना होगा।
भारत सरकार उठाएं बड़ा कदमः तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, “हाल के वर्षों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है. मंदिरों में तोड़फोड़, संपत्ति पर कब्जा और धार्मिक असहिष्णुता जैसे मामलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान आकर्षित किया है। तोगड़िया ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
pc-abp news