Delhi Assembly Elections: पूर्व सीएम केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कहा से लड़ेंगे चुनाव, जान ले आप भी
- byShiv
- 16 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में नई साल के शुरूआत यानी के जनवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की लिस्टे निकालने में लगी है। खबरों की माने तो आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की लिस्ट में सिर्फ दो परिवर्तन किए गए हैं। पार्टी ने कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर पर अपने उम्मीदवारों को बदला है। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीएम आतिशी कालका जी से चुनाव लड़ेंगी।

70 सीटों पर की घोषणा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चौथी लिस्ट के साथ ही पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने रविवार को 38 कैंडिडेट्स की घोषणा की है। इससे पहले 32 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे जिसमें ज्यादातर की सीटें बदली गई थीं। आम आदमी पार्टी ने पिछली तीन लिस्ट में कई विधायकों का टिकट काटा था। इसके कारण पार्टी को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। चौथी लिस्ट में आप ने सिर्फ दो परिवर्तन किए हैं। कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर में अपने उम्मीदवार बदले हैं। उत्तम नगर से नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा बाल्यान को टिकट मिला है। आज ही भाजपा छोड़ आप का दामन थामने वाले रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से टिकट दिया गया है।

नरेश बाल्यान की पत्नी ने क्या कहा?
पति नरेश बाल्यान की जगह उत्तम नगर से टिकट पाने वाली उनकी पत्नी पूजा बाल्यान ने कहा कि आप नरेश बाल्यान कैद कर सकते हैं, लेकिन उनके व्यवहार और उनके लाखों लोगो के उत्तमनगर के उनके परिवार को कैद नहीं कर सकते। आज आप सभी सम्मानित उत्तमनगर विधानसभा के सभी परिवार ने कार्यकर्ता सम्मेलन जो जज्बा जोश और हिम्मत दिखाई है, उसका एहसान मैं और मेरा मेरा परिवार कभी नहीं भूलेंगे।
pc- jagran, connectedtoindia.com, R bharat