Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हैं यूक्रेन के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं ट्रंप, बाइडेन के इस फैसले को....

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में है। फिलहाल उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ नहीं ली हैं, लेकिन वो अभी किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ जाते है। वैसे ट्रंप कई बार जो बाइडेन की नीतियों को लेकर असहमति जता चुके हैं। रूस यूक्रेन जंग को लेकर भी वह कई मौकों पर बाइडेन से अलग राय रख चुके हैं। 

अब ट्रंप ने बाइडेन के एक फैसले को बेवकूफी करार दे दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी सेना को रूसी क्षेत्र में हमला करने के लिए अमेरिकी लंबी दूरी के मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत देना मूर्खतापूर्ण फैसला था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने सोमवार को यह संकेत भी दिए हैं कि शपथ लेते ही बाइडेन के इस फैसले को पलट सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बाइडेन ने यह कदम उठाने से पहले आने वाले ट्रंप प्रशासन से सलाह नहीं ली।

pc- republicbharat.com