Israel-Hamas: युद्ध विराम से पहले इजरायल की दो टूक, ना गाजा से सेना हटेगी और ना हीं कोई हमास सरकार होगी
- byShiv
- 27 Dec, 2024

इंटरेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध का अंत मुश्किल लग रहा हैं, ऐसा इसलिए की इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि गाजा में उनके सैनिक तैनात रहेंगे और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर सुरक्षा नियंत्रण कायम रखेंगे। ऐसे में उनका ये बयान इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के लिए जारी वार्ता को अटका सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा-मिस्र सीमा पर एक बफर जोन के दौरे पर आए काट्ज ने कहा, गाजा में सुरक्षा नियंत्रण आईडीएफ के हाथों में रहेगा। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के भीतर सुरक्षा क्षेत्रों, बफर क्षेत्रों और नियंत्रण की स्थिति में रहेगी। काट्ज ने कहा, यहां कोई हमास सरकार नहीं होगी, न ही हमास सेना।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय और हमास ने एक-दूसरे पर गाजा युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में देरी का आरोप लगाया। कतर और मिस्र की मध्यस्थता में दोहा में हुई वार्ता के बाद हमास ने कहा कि वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, लेकिन इजरायल ने गाजा से सेना वापस बुलाने, युद्धविराम, कैदियों और विस्थापितों की वापसी के लिए नई शर्तें रखी हैं।
pc- parbhat khabar