Israel-Hamas: गाजा में फिर टूटा इजरायल का कहर, हवाई हमलों में कई लोगों की मौत
- byShiv
- 14 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। इजरायल गाजा में लगातार हमले कर रहा है और उसका कहना है सेना हमास के आतंकियो को निशाना बना रही है। अब तक इस युद्ध से लगभग 45 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी है। वहीं अब एक बार फिर गाजा पट्टी पर इजरायल ने भीषण हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम 25 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फलस्तीनी चिकित्सकों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी।
गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इजरायल द्वारा किए गए हमले के बाद कुल 25 शव अस्पताल लाए गए हैं।
pc- aaj tak