Israel-Hezbollah: इस्राइल-हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ शुरू, बाइडेन ने बताई अच्छी खबर

इंटरनेट डेस्क। लेबनान में इस्राइल-हिजबुल्लाह के बीच चल रहा युद्ध अब थमता हुआ दिख रहा है। जी हां अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से युद्धविराम समझौता हुआ हैं। बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुआ इस्राइल और हमास के बीच युद्ध अब एक नए मोड़ की ओर है। 

लेबनान के साथ अस्थायी युद्ध विराम पर सहमति जताने के बाद पूरी दुनिया में बातचीत तेज हो गई है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को लेबनान में इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए इसे अच्छी खबर बताया है।

बता दें कि यह समझौता बुधवार को हुआ। इससे पहले, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने घोषणा की कि उनके मंत्रियों ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है। अपने संबोधन में बाइडन ने आगे कहा कि मैंने अपनी टीमों को इस्राइल और लेबनान की सरकारों के साथ मिलकर युद्धविराम कराने का निर्देश दिया ताकि इस्राइल और हिज़्बुल्ला के बीच संघर्ष को समाप्त किया जा सके। बाइडन ने कहा कि यू.एस. ने फ्रांस और हमारे अन्य सहयोगियों के पूर्ण समर्थन के साथ, इस्राइल और लेबनान के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह समझौता पूरी तरह से लागू हो।

pc- jansatta