Lok Sabha Session: संसद में हुई भाजपा-कांग्रेस के बीच झड़प की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, राहुल गांधी के खिलाफ हुई FIR
- byShiv
- 20 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। संसद परिसर में गुरूवार के दिन भाजपा और कांग्रेस के सांसदों में टकराव हो गया और यह टकराव ऐसी स्थिति में पहुंच गया की विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस तक दर्ज हो गया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इन शिकायतों की जांच अब दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी चल रही है।
क्या हुआ था
आपको बता दें कि यह घटना गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद हुई। झड़प में दो बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर हमले, उकसाने और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ हमले और उकसाने के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस ने भी दर्ज कराया मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस ने भी संसद परिसर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, जिस तरह से एक दलित नेता का अपमान किया गया और आज उन्हें धक्का दिया गया, यह सब एक साजिश है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की बहन और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी एफआईआर झूठी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री उनसे कहेंगे।
PC- HINDUSTAN