Mallikarjun Kharge: बांग्लादेश पर बीजेपी के नेता खोले अपनी आंखे, इंदिरा गांधी का नाम लेकर पीएम मोदी पर....
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि हम म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, उन्होंने जेएनयू से पढ़ाई की है, उनकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है, लेकिन करतूत अच्छी नहीं है। बता दें कि अभी कांग्रेस राज्यसभा के सभापति पर भी छिड़ी बैठी है।
आगे क्या कहा खरगे ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी की सरकार के समय बांग्लादेश की आजादी का जिक्र सदन में किया। उन्होंने कहा, एक लाख लोगों को बंदी बनाना आसान काम नहीं, लेकिन आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बता दिया कि हमारे करीब आए तो खैर नहीं, अहमद फराज की शायरी ‘तुम खंजर क्यों लहराते हो’ से खरगे ने मोदी सरकार पर तंज कसा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”हमारी बहादुर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया, बांग्लादेश को आजाद करवाया। इस देश का गौरव दुनिया भर में फैला।
बांग्लादेश के लिए क्या कहा
खरगे ने कहा कि बांग्लादेश में जो अराजकता चल रही है, कम से कम इन बीजेपी के लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए। वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 1949 में आरएसएस नेताओं ने भारत के संविधान का विरोध किया था क्योंकि यह मनुस्मृति पर आधारित नहीं था, न तो उन्होंने संविधान को स्वीकार किया और न ही तिरंगे को। 26 जनवरी 2002 को पहली बार मजबूरी में आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया, क्योंकि इसके लिए कोर्ट का आदेश था।
pc- hindi khabar