Manmohan Singh: आप भी जान ले मनमोहन सिंह को कितनी मिलती थी पेंशन, साथ ही मिलती थी ये सुविधाएं भी, अब किन सदस्यों को मिलेगी

इंटरनेट डेस्क। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरूवार रात को निधन हो गया। 26 दिसंबर की रात 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद भी मनमोहन सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर काफी सुविधाएं मिलती थीं। इसके अलावा उन्हें हर महीने पेंशन भी मिलती थी। अब सवाल यह है कि उन्हें कितनी पेंशन मिलती थी और उनके निधन के बाद यह पेंशन किसे मिलेगी? इस पर परिवार के किन-किन सदस्यों का हक होगा? वहीं, बाकी सुविधाओं का लाभ भी किन-किन सदस्यों को मिलेगा? तो जानते हैं इस बारे में 

मनमोहन सिंह को मिलती थीं ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को हर महीने  20 हजार पेंशन मिलती थी। नई दिल्ली में मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बंगला दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री होने की वजह से शुरुआती पांच साल में उन्हें खास सुविधाएं दी गई थीं, लेकिन उसके बाद नियम के हिसाब से बदलाव कर दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री को पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है, इसके बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है। साथ ही कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें 20 हजार रुपये महीना पेंशन, लुटियंस जोन में आजीवन मुफ्त आवास, ताउम्र फ्री मेडिकल फैसिलिटी, एक साल में छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट, पूरी तरफ फ्री रेल यात्रा, जिंदगी भर फ्री बिजली-पानी और पांच साल बाद निजी सहायक और एक चपरासी मिलता था. साथ ही, ऑफिस खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये भी दिए जाते थे।

अब किसे मिलेगी पेंशन?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलती थी नियमों के हिसाब से अब यह पेंशन उनकी पत्नी गुरशरण कौर को मिलेगी। इसके अलावा आवास की सहूलियत में भी कोई कटौती नहीं होगी, अगर सुविधाओं की बात करें तो मनमोहन सिंह की पत्नी और उनके आश्रितों को ये सुविधाएं मिलती रहेगी।

pc- britannica.com, india today,mint

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]