MP: पंचर बनाने वाला रोज आता घर, बेटे को जब चली हकीकत पता तो उड़ गए होश, मां के साथ वीडियो आया सामने तो...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो भी ऐसी की आप भी जानकार हैरान रह जाएंगे। जी हां इस घटना के बारे मंे जैसे ही लोगों को पता लगा तो वो भी बेचारे घबरा गए। यहां एक नाबालिग किशोर का अपहरण करके हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो लोग हक्के बक्के रह गए।

क्या हैं पूरा मामला 
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किशोर की हत्या करने की योजना किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी। घटना मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के शिवनगर कॉलोनी की है। दरअसल महिला का रफीक खान नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी महिला के बेटे सीताराम को थी। उसने इसका एक वीडियो भी बना लिया था, सीताराम ने वीडियो दिखाकर रफीक खान से कई बार पैसे भी ऐंठे थे। सीताराम नाबालिक की मां का भी खर्चा उठा रहा था इसलिए उसने इस बात की शिकायत सीताराम की मां से की।

हत्या करने का बनाया प्लॉन
इसके बाद दोनों में सहमति बनी और दोनों ने नाबालिक सीताराम की हत्या करने का प्लान तैयार कर लिया। रफीक खान नाबालिक सीताराम को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर नेशनल हाइवे 44 पर होते हुए चंबल के बीहड़ों देवपुरी बाबा मंदिर के पास लेकर पहुंचा और उसने वहां जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक नाबालिग सीताराम का पिता लोकेंद्र शिवनगर कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी कुंजावती के साथ रहता था। मजदूरी करने वाले लोकेंद्र के दोनों बेटे गरीबी के कारण पढ़-लिख नहीं सके, पति-पत्नी में कई बार झगड़ा होता रहता था। छोटे बेटा सीताराम इस दौरान रफीक खान नाम के व्यक्ति के संपर्क में आ गया। उसकी टायर पंचर की दुकान पर सीताराम काम करने लगा था, सीताराम के कारण रफीक खान का कुंजावती के घर आना-जाना शुरू हो गया, दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो एक दिन छोटे बेटे ने मां और रफीक के निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

pc- medium.com