One Nation One Election Bill: लोकसभा में पेश हुआ एक देश एक चुनाव वाला विधेयक, कई दलों ने किया विरोध

इंटरनेट डेस्क। वन नेशन वन इलेक्शन बिल आज लोकसभा में पेश हो चुका है। कानून मंत्री मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का अनुरोध करेंगे। लोकसभा में एक देश एक चुनाव वाला विधेयक कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया। बिल का कांग्रेस, टीएमसी, सपा समेत कई दलों ने विरोध किया है। 

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आखिर इस बिल को लाने की जरूरत ही क्या है। यह तो एक तरह से तानाशाही को थोपने की कोशिश है, वहीं जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, हमने पहले भी कहा था कि हम इसका पूरा समर्थन करते हैं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। 

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ये सिर्फ ध्यान भटकाने वाली बातें हैं, जिन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, उन पर बात नहीं होती.. न तो सरकार और न ही कांग्रेस सदन चलाना चाहती है।

pc- hindustan