One Nation One Election: बिल को लेकर अपने ही सांसदों को नोटिस देगी भाजपा सरकार, तीन बड़े केंद्रीय मंत्री भी नहीं थे....
- byShiv
- 18 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने संसद में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया। इस दौरान भाजपा के ही कई सांसद संसद से गायब रहे, यानी के बिल पेश होने के दौरान ये मंत्री सदन में मौजूद नहीं थे। जिसमें मोदी कैबिनेट में शामिल तीन बड़े मंत्रियों, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।
दिया जाएगा नोटिस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने पहले ही लोकसभा के अपने सांसदों को तीन लाइन के व्हिप के जरिए निर्देश दिए थे कि वे इन विधेयकों की पेशी के दौरान सदन में मौजूद रहें। नोटिस उन सांसदों को भेजे जाएंगे जिन्होंने इस निर्देश की अवहेलना की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अनुपस्थित रहने वाले सांसदों ने पार्टी को अपनी अनुपस्थिति के कारणों के बारे में सूचित किया था या नहीं।
सांसदों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ सांसदों ने पार्टी को इसके बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में संविधान (139वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्रों के कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किए गए। इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव रखा गया। ये विधेयक केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किए। विपक्षी सांसदों ने विधेयकों का विरोध किया और वोटिंग की मांग की। मत विभाजन में 269 सांसदों ने विधेयकों के पक्ष में मतदान किया, जबकि 196 ने इसके खिलाफ मतदान किया।
pc-x.com