Putin: डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद यूक्रेन मसले पर बातचीत को तैयार हुए पुतिन, कहा- जेलेंस्की के साथ भी बातचीत संभव

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो चुके हैं और इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप वहां के राष्ट्रपति चुन लिए गए है। ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका में प्रेसिडेंट चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के आते ही यूक्रेन पर समझौते का प्रस्ताव रख दिया है। ऐसा हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति पद संभालते ही यह बड़ी सफलता होगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को कहा कि हम यूक्रेन पर समझौते के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में रूस को आपत्ति नहीं है और अब यूक्रेन पर समझौता हो जाना चाहिए, लेकिन एक शर्त है कि इसमें यूक्रेन की ओर से वैध सरकार को ही शामिल करना चाहिए।

खबरों की माने तो व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस किसी के साथ भी बातचीत के लिए तैयार है। यहां तक कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ भी बातचीत संभव है। इंटरव्यू में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मैंने सालों से डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की है, लेकिन मिलेंगे तो यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत के लिए तैयार हैं।

pc- PBS