Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, घर में लगा हैं AC तो लगाने होंगे आपको 50 पौधे

इंटरनेट डेस्कराजस्थान के शिक्षा मंत्री हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। ऐसे में इस बार उन्होंने एक और बयान दिया हैं, लेकिन ये बयान पर्यावरण को लेकर है और हैं भी बड़े ही काम का। जी हां शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग राजस्थान में वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाने वाला है।  7 अगस्त को हरियाली तीज पर राजस्थान सरकार ने करोड़ों पौधे लगाने का फैसला किया है, इसके लिए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लोगों से अपील की है।

क्या कहा दिलावर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री मदन दिलावर ने मोटरसाइकिल चलाने वालों से 5 पौधे, कार वालों से 10 पौधे और जिनके घरों में एसी लगे हैं उनसे 50 पौधे लगाने की अपील की है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान का तापमान इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहा था और यह तापमान हमारे लिए खतरे की घंटी है। यह बताता है कि अगर आप सुधरे नहीं तो मानवता का अस्तित्व खतरे में है इसलिए हमें अपने आप को, अपने परिवार को बचाने के लिए पेड़ लगाने की जरूरत है।

17 लोगों को बनाया ब्रांड एंबेसडर
मंत्री ने कहा कि 200 पेड़ जहां होंगे, वहां एक नरेगा कर्मी उसकी देखभाल व पानी डालने का काम करेगा। 37 करोड़ रुपए हम इस अभियान के लिए खर्च करेंगे। प्राइमरी स्कूल के लिए 15 माध्यमिक के लिए 35 और उच्चतर माध्यमिक के लिए 55 हजार रुपए प्रति विद्यालय खर्च किए जायेंगे। सरकार ने अलग-अलग वर्गों को पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है। मोटरसाइकिल चलाने वाले 5 पौधे, कार वाले 10 पौधे और जिनके घरों में एसी लगे हैं, वे लोग 50 पौधे लगाए।

pc- rajasthan tak,ndtv raj,jansatta