Rajasthan News
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट की बैठक, जान ले क्या हैं एजेंडा
- byShiv
- 02 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 3 अगस्त को कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में बजट क्रियान्वयन के साथ राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट और प्रदेश में बारिश से उत्पन्न स्थिति सहित विभागों के प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा होगी।
हालांकि अभी तक कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते है। सूत्रों के अनुसार शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
सूत्रों की माने तो मीटिंग में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा हो सकती है। इसके साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हुए हालात की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं।
pc- tv9