Rajasthan: जाने कौन हैं नेपाल में फंसी राजस्थान की महिला विधायक? पति भी हैं साथ में

इंटरनेट डेस्क। नेपाल में फैली हिंसा में कई दूसरे देशों के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यहां पिछले 3 दिनों से हिंसा चल रही है और राजस्थान सहित कई राज्यों के लोग नेपाल या फिर उसके बॉर्डर पर फंसे हुए है। ऐसे में एक बड़ी खबर यह हैं कि राजस्थान के भरतपुर के बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत भी यहां फंसी हुई है। वो कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल बॉर्डर पर अटकी हुई हैं उनका एक वीडियो आया है। 

क्या बताया विधायक ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधायक ने कहा है कि वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने पति ऋषि बंसल के साथ गई थी, जहां चीन- नेपाल बॉर्डर पर वह फंसी हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से सरकार के खिलाफ जनता सड़क पर है। वहां सियासी संकट छाया हुआ है। खून खराबा हो रहा हैं, देश के प्रधानमंत्री ने पद छोड़ दिया है। 

विद्रोह के कारण फंसे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधायक ऋतु बनावत 3 सितंबर से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई हैं लेकिन यात्रा के अंतिम चरण में चीन नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुरांग क्षेत्र में वह फंस गई हैं। फिलहाल नेपाल में हो रहे विद्रोह के चलते यात्रा दल को रोक दिया गया है। हालांकि वह सुरक्षित हैं और प्रशासन के लगातार संपर्क में है।

pc- hindustan,x.com,oneindiahindi