Rajasthan: प्रदेश में बिजली की कमी का ठीकरा मंत्री ने फोड़ा कांग्रेस के माथे, बोल दी यह बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा हैं और मंत्री अपने अपने विभागों के जवाब देने में लगे है। ऐसे में बिजली संकट पर चर्चा के बाद जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।

कांग्रेस सरकार के समय बिजली के उत्पादन, प्रसारण और वितरण तीनों ही क्षेत्रों की अनदेखी हुई। आवंटित कोल ब्लॉक से कोयले का खनन शुरू नहीं करवा पाने के कारण महंगा कोयला अन्य स्रोतों से खरीदा गया।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय राज्य के थर्मल बिजलीघर अपनी स्थापित क्षमता 7 हजार 580 मेगावाट के मात्र 50 प्रतिशत पर ही उत्पादन करते रहे। मगर भाजपा सरकार ने आते ही पीएलएफ बढ़ाया है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विधान सभा में कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्रीय उपक्रमों के साथ एमओयू किये हैं।

pc- ndtv raj