Rajasthan: प्रदेश के इन दो दिग्गज नेताओं को मिली अब ये बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे ये बड़ा काम

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद अब भाजपा विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। बता दें की इस साल या फिर नए साल के शुरू में चार राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब पार्टी जहां चुनाव होने हैं उन राज्यों में खुद को मजबूत करने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने लगी है। ऐसे में खास बात ये है कि दूसरे राज्य में बीजेपी को मजबूत करने के लिए राजस्थान के भी नेताओं के नंबर आ रहे है। 

किनको मिली जिम्मेदारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिन दो दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है वो दोनों ही केंद्रीय मंत्री हैं और राजस्थान से है। ऐसे में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव पर विश्वास जताया है। ये दोनों ही नेता राजस्थान के रहने वाले है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। 

कौन कौन हैं ये मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अलवर सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राजस्थान में जन्मे और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को उनके साथ में सह प्रभारी बनाया गया है। अलवर सांसद भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में लगातार दूसरी बार मौका मिला है। उन्हें फिर से पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है। इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव को भी दूसरी बार केंद्र सरकार में जिम्मेदारी मिली हैं और वो रेलवे मंत्री बने है।

pc-www.businesstoday.in, india today,aaj tak