Russia-Ukraine war: डोनाल्ड ट्रंप करेंगे पुतिन से बात, युद्ध रोकने को लेकर जेलेंस्की से भी करेंगे चर्चा

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन की बीच चल रहे युद्ध का समाधान हो ही नहीं पा रहा है। हजारों मौते हो चुकी हैं और कई लोग घायल हुए है। इस युद्ध को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इस युद्ध को रुकवाने के लिए वह रूस और यूक्रेन दोनों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

यानी कह सकते हैं कि वह इसके लिए व्लादिमीर पुतिन से भी बात करने को तैयार हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से ही जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली अरबों डॉलर की मदद पर सवाल खड़े करते रहे हैं। इसके अलावा युद्ध की शुरुआत करने वाले पुतिन के प्रति उनका रवैया नरम रहा है। 

खबरों की माने तो चुनावी अभियान के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहें तो एक दिन में ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवा सकते हैं। जानकारों का कहना था कि हो सकता है डोनाल्ड ट्रंप के मन में प्लान हो कि वह यूक्रेन को उन इलाकों को छोड़ने पर विवश करने की कोशिश करें जो कि रूस के कब्जे में है। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की दोनों से ही बात करेंगे। हमें किसी तरह युद्ध को रुकवाना है।

pc- parbhat khabar