हजारों कर्मचारी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर भोपाल पहुंचे, मंत्रियों के बंगलों के सामने प्रदर्शन शुरू

मध्यप्रदेश में वेतनवृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर हजारों अंशकालिक, अस्थायी और आउटसोर्स कर्मचारियों ने राजधानी भोपाल में आंदोलन छेड़ दिया है। मंगलवार को ग्राम पंचायतों में चौकीदार, भृत्य, रसोइया, और पंप ऑपरेटर जैसे पदों पर काम करने वाले कर्मचारी शाहजहांनी पार्क में जुटे और फिर मंत्रियों के बंगलों की ओर रैली निकाली। इन कर्मचारियों ने आदेश जारी होने तक भूख हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।

मंत्रियों के बंगलों के सामने प्रदर्शन

कर्मचारियों ने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर प्रदर्शन करते हुए श्रम मंत्री, शिक्षा मंत्री, और आदिवासी कल्याण मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स एवं अस्थाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकार को इन्हें नियमित करना चाहिए और वेतनवृद्धि लागू करनी चाहिए।

वेतन की दुर्दशा:

  • चौकीदार और पंप ऑपरेटर जैसे पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले दो दशकों से मात्र ₹3,000-₹5,000 प्रति माह का वेतन मिल रहा है।
  • आज तक किसी मंत्री ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

 

आंदोलन का प्रभाव

कर्मचारियों के प्रदर्शन से राज्य की 23,000 ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। छात्रावासों में भोजन की व्यवस्था भी बाधित हो गई है।