UP: घंटों तक बाथरूम में नहाती थी बहू, एक दिन सास ने देख लिया खिड़की से तो निकल गई चीख, अंदर चल रहा था कुछ और ही....

इंटरनेट डेस्क। यूपी के संभल में एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही हर कोई हैरान और परेशान है। जिसकों भी इस घटना के बारे में पता चला तो वो जानकर परेशान हो गया। बताया जा रहा हैं कि परिवार को तब झटका लगा जब अचानक ही सुबह नहाने के नाम पर बाथरूम घुसी बहु ने बड़ा कांड कर दिया। घटना के बारे में परिवार को पता लगा तो सब सन्न रह गए।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला संभल के हयातनगर का है, यहां एक महिला ने अपने ससुराल से तीन लाख कैश और जेवर चुराए और भाग गई। घटना के वक्त घर पर कोई भी नहीं था, महिला ने अपनी सास से कहा था कि वो नहाने जा रही है। बहु काफी देर तक नहाती थी, इस वजह से सास ने घर के बाहर के कुछ काम निपटा लेने की सोची, जब सास लौटी तब बहु को नहीं देखा, सास को लगा कि वो नहा रही है लेकिन कमरे में जाते ही उसके होश उड़ गए।

सामान लेकर हो गई रवाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दतावली मार्ग में रहने वाले युवक की शादी सात महीने पहले हुई थी।  ऐसे में घटना वाले दिन भी जब सास ने देखा कि बहु नहाने गई है तो उसने घर खाली छोड़कर अपना काम करना शुरू कर दिया, लौटकर देखा तो ना घर में बहु थी ना ही पैसे और जेवर। सास ने तुरंत अपने बेटे को इसकी जानकारी देकर घर बुलाया। घरवालों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी, पुलिस अब विवाहिता की तस्वीर लेकर उसकी तलाश कर रही है।

pc- helloswasthya.com