Vice President Oath:सीपी राधाकृष्णन बने देश के उपराष्ट्रपति, प्रेसिडेंट मुर्मू ने दिलाई पद की शपथ

इंटरनेट डेस्क। सीपी राधाकृष्णन को आज राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। ऐसे में अब देश को 15वें उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के काफी गणमान्य नेता मौजूद थे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पूर्व उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और जगदीप धनखड़ भी मौजूद दिखे।

बता दें कि पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए हैं। मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने जीत हासिल कर ली थी।

आज 12 सितंबर को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनियता का शपथ ली। राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद की शपथ दिलावाई। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा था।

pc- the hindu