viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक शख्स सी बेहरमी से पिटाई, कोच में चलती रही लाते, देखें आप भी वीडियो
- byShiv
- 20 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज के समय में कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो में कई बार आपने देखा होगा कभी मेट्रो के तो कभी ट्रेन के वीडियो सामने आते है। अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया हैं जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा हैं। वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का यह वीडियो किस रूट का है और कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन खचाखच भरे कोच में अगर किसी पर इस तरह से कोई हमला करता है तो यह बेहद शर्मनाक है।
क्या दिख रहा वीडियो में
वैसे आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की खबरें खूब आती रहती है। यहां की मेट्रो अब धीरे-धीरे मार-कुटाई करने का अड्डा बनती जा रही है। मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ भयानक देखने को मिलता है। हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपको पिटने वाले पर दया और तमाशबीनों पर जमकर गुस्सा आएगा। वैसे, तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो के किस रूट का है पता नहीं चल सका है।
देखते रहे लोग
वीडियो में आप देखेंगे कि दो कोच के बीच वाले हिस्से में एक युवक जमीन पर गिरा हुआ है और दो अन्य लोग उस पर बुरी तरह से लातों से पीट रहे हैं। हालांकि, जब लोग देखते हैं कि मामला कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गया, तब उनमें से एक दो बीच-बचाव भी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बाद भी नीली टी-शर्ट वाला शख्स युवक पर उछल-उछलकर पैरों से हमला करता रहता है। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, दिल्ली मेट्रो में आपका वेलकम है, दूसरे यूजर ने लिखा, मेट्रो वालों माइंड द गैप के साथ प्रिपेयर फॉर क्लेश भी लिखना शुरू कर दो।
pc- tv9