Viral video: आसमान में उड़ती फ्लाइट में ही $ex कर रहा था कपल, वीडियो हो गया वायरल, क्रू सदस्यों ने...
- byShiv
- 07 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज के समय में कई तरह के वीडियों सामने आते रहते है और इन वीडियो में अलग अलग तरह के दावें किए जाते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं स्विस एयरलाइंस की बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट में जहां एक कपल का सेक्स करते हुए वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो फ्लाइट क्रू द्वारा रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जिसके बाद एयरलाइन और क्रू सदस्यों की जमकर आलोचना हो रही है।
कैमरा में हो गई रिकार्डिंग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना फर्स्ट क्लास सीटों से उठकर कॉकपिट के पास फॉरवर्ड गैलरी में हुई। कॉकपिट के दरवाजे पर एक लाइव कैमरा लगा होता है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस कैमरे से लाइव फीड तो देखी जा सकती है, लेकिन रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके, किसी क्रू सदस्य ने लाइव फीड को किसी डिवाइस पर रिकॉर्ड किया और उसे लीक कर दिया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि रिकॉर्डिंग किसने की।
सख्त जांच का आश्वासन
खबरों की माने तो स्विस एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि यात्रियों की सहमति के बिना उनकी रिकॉर्डिंग या उसे सार्वजनिक करना एयरलाइन के नियमों का सीधा उल्लंघन है। प्रवक्ता ने इस मामले की गंभीर जांच का आश्वासन दिया है। वहीं जहां एक तरफ कपल का सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करना गलत माना जा रहा है तो साथ ही साथ क्रू की हरकत को भी बेहद गैर-पेशेवर और अनैतिक बताया जा रहा है।
pc- theconversation.com, india.com