Viral video: मुंबई की लोकल ट्रेन में बिना कपड़ो के लेडीज कोच में चढ़ा यह शख्स, बिना शर्म के करने लगा महिलाओं के सामने ही....देखें आप भी वीडियो
- byShiv
- 18 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आज के समय में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, ये वीडियो कभी मेट्रो का होता हैं तो कभी किसी ट्रेन का। ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ और इस वीडियो को देख हर कोई हैरान भी हैं। जी हां यह वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है। यह एक ऐसी चौंकानेवाली घटना हैं जिसे देख हर कोई हैरान है। बताया जा रहा हैं कि मुंबई के लोकल में एक शख्स बिना कपड़ो के लेडीज कोच में चढ़ गया। जिसके कारण काफी हंगामा हो गया। इस शख्स के कोच में चढ़ते ही महिलाएं काफी घबरा गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है की कोच में बिना कपड़ो के चढ़नेवाला ये शख्स मानसिक बीमार है। ये घटना घाटकोपर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। ये एसी कोच था, महिलाओं के शोर मचाने के बाद मौके पर टीसी पहुंचा और इस शख्स को बाहर धकेला, नीचे गिरने के बाद ये शख्स वहां से निकल गया।
टीसी ट्रेन में था मौजूद
शख्स जब ट्रेन में घुसकर गेट के पास खड़ा हो गया तो उसे देखकर महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद टीसी ने समय रहते वहां पहुंचकर उसे बाहर धकेला। इस घटना के बाद काफी देर तक महिलाएं घबराती रही। बताया जा रहा हैैं कि घटना सोमवार को करीब दोपहर में 4 बजकर 11 मिनट कल्याण एसी लोकल घाटकोपर स्टेशन की है।
pc- latestly.com