Weather update: राजस्थान में मानसून की रफ्तार पर लगा ब्रेक, लोगों को मिली राहत, फिर सताने लगी गर्मी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते दिनों भारी बारिश के बाद राज्य में अब बारिश का दौर एक बार फिर से कम हो गया है। हालांकि बारिश के कम होने से लोगांे को राहत मिली है। मंगलवार को अलवर, जोधपुर, सीकर, जैसलमेर और कोटपूतली-बहरोड़ में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बरसात हुई। बांसवाड़ा के भंगड़ा में 6 इंच बरसात हुई, दौसा, अलवर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक पानी बरसा।

क्या कहता हैं मौसम विभाग
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को अजमेर में 31.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.2, जयपुर में 31.8 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 30.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया ।

अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय मानसून ट्रफ की स्थिति श्रीगंगानगर, सिरसा, आगरा, सीधी और संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। फिलहाल पूर्वी हवाओं की गति सामान्य से कमजोर हो गई है, जिसके कारण राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर कमजोर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में केवल हल्की से मध्यम बारिश होगी।

pc- firstindianews.com