Weather update: राजस्थान में लोगों को बारिश से मिलेगी राहत, बारिश की गतिविधियों में आज से आएगी कमी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार बारिश का दौर अब धीमा पड़ने लगा है। ऐसे में बारिश से लोगों को राहत मिलने लगी है। भारी बारिश के कारण आमजन का जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया था। लेकिन अब खबर यह हैं कि आने वाले पांच से सात दिनों तक प्रदेश में बारिश का देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में  जारी भारी बारिश की गतिविधियों से अब कुछ कमी आने और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

बारिश में गिरावट की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों से आज से ही राहत मिलने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहेगी। छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट होने व 11 सितंबर से अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

कैसा रहा मौसम
वहीं बुधवार सुबह तक राजस्थान के सिरोही जिले में भारी और राज्य के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश माउंट आबू (सिरोही) में 65.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

pc- tv9