Weather update: राजस्थान में बरस रहे मेघ, पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, इन जिलों में आ सकता हैं सैलाब
- byShiv
- 05 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सावन के तीसरे सोमवार को आज बारिश का दौर देर रात से जारी हैं जो सुबह तक भी लगातार बरस रही है। वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के पांच जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और नागौर में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगर आज ये बारिश हो जाती हैं तो फिर आज रेतिले धोरों में नदिया भी बह सकती है।
यहा के लिए भी अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर, जालोर और चूरू में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनके साथ ही पूर्वी राजस्थान के अजमेर, सीकर और सिरोही जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की माने तो आज दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जोधपुर, नागौर, पाली और जालोर के आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
राजधानी में रिमझिम बारिश का दौर
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन राजधानी जयपुर में देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम सुहाना बना हुआ है। जयपुर में रविवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन देररात यहां रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो अभी भी जारी है। वहीं लगातार हो रह बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। साथ ही उमस भी गायब से हो गई है। मौसम विभाग की माने तो बारिश का दौर जारी रहेगा।
pc-abp news