Weather update: राजस्थान में आज इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, आधा दर्जन जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश अच्छी खासी हो रही है। जयपुर सहित कई जिलों में दो दिन पूर्व हुई बारिश ने प्रशासन की पोल भी खोल दी हैं। हर जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज भी करीब आधा दर्जन जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें भीलवाड़ा, टोंक, केकड़ी, ब्यावर और बीकानेर जिला शामिल है।

यहां हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज हाड़ौती के कोटा, झालावाड़ और बारां में अति भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहने और वहां कहीं-कहीं भारी तथा अति भारी बारिश होने की प्रबल सांभावना है।

भारी बारिश बढ़ेगी
मौसम विभाग की माने तो दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गततववधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। 4 और 5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी और पश्चिमी भागों में मानसून सक्रिय रहेगा इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं जयपुर में शुक्रवार को बारिश का दौर थमा रहा, हालांकि दिनभर काले बादल छाए रहे लेकिन वे बरसे नहीं।

pc- hindustan