WHO: आने वाली हैं कोरोना से भी सात गुना खतरनाक बीमारी, WHO ने चेताया, अगर नहीं माने तो जा सकती हैं आपकी....

इंटरनेट डेस्क। सन 2020 में कारोना एक ऐसी महामारी बनकर सामने आया हैं कि लोगों को हिला कर रख दिया। इस बीमारी से दुनियां में हजारों लाखों लोगों की मौत हुई। पिछले 400 साल का इतिहास तो यही कहता है। 1720 में प्लेग फैला, 1817 में हैजा, 1918 में स्पेनिश फ्लू और साल 2020 में कोरोना। इन महामारी से दुनिया का कोई देश नहीं बच पाया। लाखों-करोड़ों की जान चली गई।

डबल्यूएचओ ने सावधान रहने को कहा
लेकिन इतने के बाद भी मुसीबत खत्म नहीं हुई है। अब डबल्यूएचओ ने भविष्य में एक और अज्ञात बीमारी यानि डिजीज एक्स से सावधान रहने को कहा है। डबल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि इससे बचने के लिए अभी से पूरी दुनिया को तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। डिजीज एक्स को लेकर जो सबसे डरावनी बात है वो ये कि ये अज्ञात महामारी वायरस, बैक्टीरिया, फंगस किसी भी रूप में अटैक कर सकता है। इसके बारे में मेडिकल साइंस भी नहीं जानती कि ये किससे होने वाली है? कैसे फैलेगी? कहां से शुरुआत होगी? और अंत कैसे होगा?

दुनिया पर मंडरा रहा है खतरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब ऐसे हालात में जो एक काम लोग कर सकते हैं वो ये कि जैसे कोरोना को हराया था वैसे ही डिजीज एक्स से भी निपटने की तैयारी कीजिए। योग-आयुर्वेद से अपनी इम्यूनिटी मजबूत कीजिए। जिससे कोई भी बीमारी सुरक्षा कवच को भेद ही ना सके। सुरक्षा कवच बहुत जरूरी है क्योंकि सर्दी में वैसे ही ज्यादातर लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।

PC- economictimes.indiatimes.com