भारत पर लगेगा 50% टैरिफ, अमेरिका ने जारी किया नोटिफिकेशन; 27 अगस्त से होगा लागू
- byvarsha
- 26 Aug, 2025

PC: anandabazar
अमेरिका बुधवार से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले नई दिल्ली पर टैरिफ की कार्रवाई की घोषणा की थी। इस बार, ट्रंप प्रशासन ने इस संबंध में एक निर्देश भी तैयार किया है। उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर निर्देश प्रकाशित नहीं किया है। हालाँकि, निर्देश का मसौदा अमेरिकी सरकार की वेबसाइट पर पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को होने वाली है। ट्रंप प्रशासन बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
यह निर्देश ट्रंप प्रशासन के गृह सुरक्षा विभाग द्वारा अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के माध्यम से तैयार किया गया है। निर्देश के अनुसार, यह टैरिफ 27 अगस्त को पूर्वी समयानुसार रात 12:01 बजे से प्रभावी होगा। यानी, अमेरिकी प्रशासन भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 9:31 बजे से यह अतिरिक्त टैरिफ लागू कर रहा है।
निर्देश में ट्रंप के 6 अगस्त के आदेश का भी ज़िक्र है। उसमें कहा गया है कि भारतीय आयातों पर टैरिफ लगाने का फ़ैसला अमेरिका के लिए रूस के ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए लिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि यह टैरिफ़ तय अवधि के बाद अमेरिकी बाज़ार में आने वाले या गोदाम से बाहर जाने वाले भारतीय उत्पादों पर लागू होगा।
अमेरिकी प्रशासन ने सात पन्नों के निर्देश में भारत और रूस के व्यापारिक संबंधों का भी ज़िक्र किया है। कहा गया है कि भारत रूस से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तेल ख़रीदता है। इसीलिए ट्रंप ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया। दरअसल, अमेरिका की ओर से ऐसी माँग कोई नई बात नहीं है। हाल के दिनों में कभी ख़ुद ट्रंप, तो कभी उनके सरकारी अधिकारी और सचिव बार-बार ऐसी माँगें करते रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अतिरिक्त टैरिफ़ बुधवार से प्रभावी होगा। इस बार उन्होंने निर्देश जारी करके बताया है कि भारतीय उत्पादों के आयात पर टैरिफ़ कब लगाया जाएगा।
नई दिल्ली पहले ही कई मौकों पर साफ़ कर चुका है कि भारत अमेरिका की इस टैरिफ़ धमकी को स्वीकार नहीं करता। भारत ने यह भी याद दिलाया है कि अमेरिका भी अपने हितों के लिए रूस से कई उत्पाद ख़रीदता है। ऐसे में केंद्र ने दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों के लिए रास्ता बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक बैठक से भारत का रुख फिर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसका सामना करने के लिए अपनी ताकत बढ़ाएंगे। हमने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया था। उस संकल्प की राह पर हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। देश और मजबूत हुआ है।" गौरतलब है कि केंद्र सरकार मंगलवार को नई दिल्ली में एक अहम बैठक कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। उस बैठक में घरेलू निर्यातकों पर टैरिफ के असर की समीक्षा की जा सकती है।