Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव, गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में हुआ फैसला

इंटरनेट डेस्क। बिहार में आठ महीने के बाद विधानसभा चुनाव लड़ा जाना हैं और उसके लिए रणनीति बनना शुरू हो चुकी है। देश कें गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों से बिहार के दौर पर थे उनके साथ बिहार एनडीए के कई नेता भी शामिल थे। इस बीच तमाम सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार में इस बार का चुनाव भी मुख्य तौर पर दो धड़ों के बीच है। एक तरफ सत्तारूढ़ एनडीए है तो दूसरी तरफ महागठबंधन है।

बैठक में हुआ फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एनडीए के बाकी साथियों की मीटिंग हुई। इसमें सभी की आमराय है कि बिहार का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में एनडीए के जितने भी साथी शामिल हुए थे, उन्होंने अपने दावे वाली सीटों की लिस्ट सौंप दी है। भारतीय जनता पार्टी अब यह देखेगी कि जिन-जिन सीटों पर एनडीए के बाकी साथी अपने कैंडिडेट को चुनावी दंगल में उतारना चाहते हैं, वहां पर क्या स्थिति है। 

बिहार सरकार के मंत्री ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार एनडीए के सभी दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्री की अगुवाई में मीटिंग की। इसमें बिहार के विकास, संगठन की मजबूती और एनडीए की एकजुटता पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

pc- zee news