Bihar Elections: SIR के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होगी प्रियंका गांधी, राहुल-तेजस्वी का देगी साथ

इंटरनेट डेस्क। बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जारी इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे चरण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। बताया जा रहा हैं कि वो दो दिन 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा से जुड़ेंगी। इसके अलावा तीसरे चरण में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे। जिसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी।

क्या लिखा वेणुगोपाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि मतदाता अधिकार यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है, जो न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत के लोगों को आकर्षित कर रही है। आने वाले हफ्ते में भारत और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे। 26-27 अगस्त - प्रियंका गांधी, 27 अगस्त - तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होंगे।

इन नेताओं के नाम भी शामिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे लिखा इसके अलावा आने वाले दिनों में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह के अलावा विपक्ष के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। आपको बता दें राहुल गांधी और तेजस्वी के नेतृत्व में निकल रही वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है। जो चार चरणों में एक सितंबर तक चलेगी।

PC- newsbytesapp.com, JAGRAN,